2020 से देश भर में मिलेगी 24 घंटे बिजली, उदय-2 योजना की होगी शुरुआत

0

यूटिलिटी डेस्क. देशभर में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार 2020 से उदय-2 योजना की शुरुआत करेगी। केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह के मुताबिक योजना के तहत सरकार की योजना लकड़ी और कोयले के बजाए गैस आधारित प्लांट से ज्यादा बिजली उत्पादन करने की है, जो लड़की और कोयले से पैदा की जाने वाली बिजली से सस्ती होगी। इस योजना का लक्ष्य लोगों को 25 घंटे और सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है।


24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की प्रणाली बनाई
केंद्रीय बिजली मंत्री सिंह ने बताया कि‘‘हमने हर गांव और हर घर को बिजली से जोड़ा है। हमने एकीकृत बिजली विकास योजना (आईपीडीएस) और दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना पर काम किया ताकि बिजली का वितरण सही तरीके से हो सके। हमने सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने को लेकर नियामकीय प्रणाली बनाई है।


नवंबर 2015 में शुरू हुई थी उदय योजना
सरकार ने नवंबर, 2015 में उज्ज्वल डिस्कॉम आश्वासन योजना (उदय) शुरू की थी। इसका मकसद बिजली वितरण कंपनियों को वित्तीय और परिचालन संबंधी दिक्कतों से निजात दिलाना था। डिस्कॉम पर वित्तीय बोझ घटाने के लिए 16 राज्यों ने अब तक 2.32 लाख करोड़ रुपये के बांड जारी किए हैं। हालांकि, अभी भी डिस्कॉम पर 80 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


Author Image

About rojgar news
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment